Ephesians 3

1इसी वजह से मैं पौलुस जो तुम ग़ैर-क़ौम वालों की ख़ातिर ईसा’ मसीह का क़ैदी हूँ । 2शायद तुम ने ख़ुदा के उस फ़ज़ल के इन्तज़ाम का हाल सुना होगा, जो तुम्हारे लिए मुझ पर हुआ।

3या’नी ये कि वो भेद मुझे मुकाशिफ़ा से मा’लूम हुआ। चुनाँचे मैंने पहले उसका थोड़ा हाल लिखा है, 4जिसे पढ़कर तुम मा’लूम कर सकते हो कि मैं मसीह का वो राज़ किस क़दर समझता हूँ। 5जो और ज़मानों में बनी आदम को इस तरह मा’लूम न हुआ था, जिस तरह उसके मुक़द्दस रसूलों और नबियों पर पाक रूह में अब ज़ाहिर हो गया है;

6या’नी ये कि ईसा’ मसीह में ग़ैर-क़ौम ख़ुशख़बरी के वसीले से मीरास में शरीक और बदन में शामिल और वा’दों में दाख़िल हैं। 7और ख़ुदा के उस फ़ज़ल की बख़्शिश से जो उसकी क़ुदरत की तासीर से मुझ पर हुआ, मैं इस ख़ुशख़बरी का ख़ादिम बना।

8मुझ पर जो सब मुक़द्दसों में छोटे से छोटा हूँ, फ़ज़ल हुआ कि गैर-कौमों को मसीह की बेक़यास दौलत की ख़ुशख़बरी दूँ। 9और सब पर ये बात रोशन करूँ कि जो राज़ अज़ल से सब चीज़ों के पैदा करनेवाले ख़ुदा में छुपा रहा उसका क्या इन्तज़ाम है।

10ताकि अब कलीसिया के वसीले से ख़ुदा की तरह तरह की हिक्मत उन हुकूमतवालों और इख़्तियार वालों को जो आसमानी मुक़ामों में हैं, मा’लूम हो जाए। 11उस अज़ली इरादे के जो उसने हमारे ख़ुदावन्द ईसा’ मसीह में किया था,

12जिसमें हम को उस पर ईमान रखने की वजह से दिलेरी है और भरोसे के साथ रसाई। 13पस मैं गुज़ारिश करता हूँ कि तुम मेरी उन मुसीबतों की वजह से जो तुम्हारी ख़ातिर सहता हूँ हिम्मत न हारो, क्यूँकि वो तुम्हारे लिए ‘इज़्ज़त का ज़रि’या हैं।

14इस वजह से मैं उस बाप के आगे घुटने टेकता हूँ, 15जिससे आसमान और ज़मीन का हर एक ख़ानदान नामज़द है। 16कि वो अपने जलाल की दौलत के मुवाफ़िक़ तुम्हें ये ‘इनायत करे कि तुम ख़ुदा की रूह से अपनी बातिनी इन्सानियत में बहुत ही ताक़तवर हो जाओ,

17और ईमान के वसीले से मसीह तुम्हारे दिलों में सुकूनत करे ताकि तुम मुहब्बत में जड़ पकड़ के और बुनियाद क़ायम करके, 18सब मुक़द्दसों समेत बख़ूबी मा’लूम कर सको कि उसकी चौड़ाई और लम्बाई और ऊँचाई और गहराई कितनी है, 19और मसीह की उस मुहब्बत को जान सको जो जानने से बाहर है ताकि तुम ख़ुदा की सारी मा’मूरी तक मा’मूर हो जाओ।

20अब जो ऐसा क़ादिर है कि उस क़ुदरत के मुवाफ़िक़ जो हम में तासीर करती है, हामारी गुज़ारिश और ख़याल से बहुत ज़्यादा काम कर सकता है,। कलीसिया में और ईसा’ मसीह में पुश्त-दर-पुश्त और हमेशा हमेशा उसकी बड़ाई होती रहे| आमीन।

21

Copyright information for UrdULB